सिंगरौली में ढाबे के बंद कमरे में मिले दो शव, फैली सनसनी ,पुलिस ने कही ये बात

Friday, Jan 10, 2025-11:13 AM (IST)

सिंगरौली. मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में ढाबे के कमरे में दो लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतकों में एक नाबालिग भी शामिल है। यह ढाबा मान सिंह वैश्य नाम के व्यक्ति का बताया जा रहा है। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई थी। यह घटना बरगवा थाना क्षेत्र के सेमूआर गांव में स्थित KGF ढाबे की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सूदा लालमाटी गांव के रहने वाले बबुदर बैगा और मिथुन बैगा ढाबे पर काम करते थे। 

सिंगरौली एसपी मनीष खत्री से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ठंड के कारण कोयला जलाकर सो गए थे, जिससे कार्बन मोनोऑक्साइड गैस कमरे में जमा होने से मौत हो गई। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच की जा रही है।

PunjabKesariमृतक मिथुन बैगा के पिता रामरतन बैगा ने जानकारी देते हुए बताया है कि बबुदर बैगा उन्हीं के गांव का है, उसके पिता की मौत के बाद घर की हालत ठीक नहीं थी, इसीलिए उसे अपने साथ यहां काम करने के लिए लाया था. मेरे घर की भी स्थिति ठीक नहीं है, इसलिए मैं यहां पहले से काम कर रहा था और अपने बेटे को भी एक साल पहले यहां काम पर लगाया था,.जहां दोनों की सोते समय मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News