वन विभाग के हत्थे चढ़ा शिकारी, जंगली जानवरों के अवशेष और शिकार सामग्री जब्त

Saturday, Feb 01, 2025-01:53 PM (IST)

छिंदवाड़ा (साहुल सिंह) : दक्षिण वनमंडल के सौंसर रेंज के अंतर्गत मोरखा बीट के ग्राम घोघरी में वन अमले ने एक शिकारी के घर से बड़ी मात्रा में वन्यप्राणियों के अवशेष और एक नग भरमार बंदूक, एयर गन के छर्रे, पक्षी पकड़ने के फंदे भी बरामद किए हैं। विभाग ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में एसडीओ प्रमोद चोपड़े ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि मोरखा बीट के ग्राम घोघरी में रहने वाले वासुदेव इवनाती के घर में बड़ी मात्रा में वन्य प्राणियों के अवशेष छिपाकर रखे गए हैं।

PunjabKesari

सूचना मिलने के बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी एसके गुर्जर के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। ये टीम सर्च वारंट लेकर घोघरी वासुदेव इवनाती के घर पहुंची और तलाशी लेना शुरू की। इस दौरान घर के भीतर वन्यप्राणी अवयव जिसमें नीलगाय, भेडकी एवं चिंकारा के सींग, जंगली सुअर के बाल, पक्षी पकडने के फंदे, जाल, मांस काटने के औजार चाकु, छूरा, फरसा) तथा एक नग भरमार बन्दूक, एयर गन के छर्रे, गन पाउडर बारूद छिपाकर रखे थे, जो अमले ने जब्त कर लिया है।

PunjabKesari

एसडीओ चोपड़ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 एवं संशोधन अधिनियम 2022 की धारा 9, 39, 49 (बी), 50, 51, 52, 57 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को सौंसर न्यायालय पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News