दमोह में अज्ञात कारण के चलते नाबालिग ने लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी
Saturday, Feb 01, 2025-01:06 PM (IST)
दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले के मगरोंन थाना क्षेत्र के फतेहपुर में अज्ञात कारणों के चलते नाबालिग ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जानकारी के अनुसार बाबू पिता भूरा अहीरवाल उम्र 17 साल निवासी फतेहपुर ने घर में गुरूवार की रात्रि को फांसी लगा ली। नाबालिग घर पर अकेला था, माता पिता दिल्ली में काम करने गए थे। परिजनों को सूचना मिलने पर शुक्रवार को फतेहपुर पहुंचे पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शनिवार सुबह शव पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद बटियागढ़ लाया गया।
मृतक के पिता भूरा के द्वारा बताया गया है कि गांव की ही महिला के द्वारा किसी लड़की के साथ बदनाम करने का आरोप लगा रही थी, जिसकी सूचना मृतक के द्वारा फोन पर अपने पिता को दी गई थी। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है।