बड़वाह में नर्मदा घाट पर नर्मदा नदी में डूब रहे थे युवक, गोताखोरों ने दौड़कर बचाई जान

Saturday, Feb 08, 2025-12:16 PM (IST)

खरगौन-बड़वाह। मध्यप्रदेश के बड़वाह नावघाट खेड़ी स्थित नर्मदा घाट पर शनिवार को सुबह देवास से परिवार सहित आए दो युवक नर्मदा नदी में नहाने के दौरान तेज बहाव में डूबने लगे। जिन्हें घाट पर मौजूद गोताखोरों ने तत्काल छलांग लगाते हुए पानी में बहते युवकों को बचाकर सुरक्षित पानी से बाहर निकाला। बताया जा रहा की युवक देवास निवासी हैं, अपने परिवार के साथ नर्मदा नदी में नहाने उतरे थे। इस दौरान पानी के तेज बहाव एवं गहरे की वजह से वह डूबने लगे।

PunjabKesariगोताखोर अनिल मंगल ने सुबह दस बजे बताया कि दो युवक डूब रहे थे। जिसे बचाने दूसरे अन्य युवक भी गए। लेकिन तेज बहाव और पानी के गहरा होने के कारण वह डूबने लगे। जिसके बाद मैं और मेरे गोताखोर साथी पवन सोलंकी एवं छोटी की मदद से सभी को पानी से बाहर निकाला गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News