बैतूल में कार में अचानक लगी भीषण आग, कार सवारों ने कूदकर बचाई जान

Monday, Feb 03, 2025-03:16 PM (IST)

बैतूल। (विनोद पातरिया): मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के रानीपुर थाने के बंजारीमाई के पास बीती रात करीब 2 बजे कार में अचानक आग लग गई। कार सवारों ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं सूचना मिलने पर 100 डायल मौके पर पहुंची। 100 डायल के पायलट श्याम वानखेड़े एवं सैनिक मिश्रीलाल गुजरे ने नगर परिषद घोड़ाडोंगरी की फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी। सूचना मिलने पर नगर परिषद घोड़ाडोंगरी की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया लेकिन जब तक कार जलकर खाक हो गई थी।

PunjabKesariरानीपुर थाना प्रभारी अवधेश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रानीपुर थाने के बंजारीमाई के पास बीती रात चलती कार में अचानक आग लग गई थी। जिससे कार सवारों ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई,  कार में 3 लोग सवार थे। जो सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि आमढाना निवासी अंकित अपने परिजनों के साथ बैतूल जा रहा था। इसी दौरान उसकी कार में बंजारीमाई के पास आग लग गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News