सिवनी में सेड़ नदी पुल के नीचे मिला अज्ञात युवक का शव, फैली सनसनी
Friday, Jan 24, 2025-06:23 PM (IST)
सिवनी। (पवन डेहरिया): मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में लखनादौन और घूमा थाना सीमा में सेड़ नदी पुल के नीचे एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। अज्ञात युवक का शव मिलने की जानकारी लगते ही लखनादौन थाना और घूमा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। घटनास्थल से 500 मीटर की दूरी पर मोटरसाइकिल भी लावारिस हालत में मिली है। हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगल को लेकर पुलिस जांच कर रही है।
वहीं पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले का खुलासा हो सकेगा, पुलिस युवक के बारे में भी पता लगा रही है। वहीं बताया जा रहा है कि यह युवक वार्ड क्रमांक तीन का रहने वाला है और सब्जी का कारोबार करता था। लखनादौन थाना पुलिस का कहना है कि युवक के बारे में अभी पता लगाया जा रहा है।