भिंड में गोली चलने से फैली सनसनी, पुरानी रंजिश को लेकर चचेरे भाई पर फायरिंग

Friday, Jan 24, 2025-12:43 PM (IST)

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में जनजारी पुरा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर नारायण सिंह गुर्जर एवं उनके बेटे पिंटू ने अपने चचेरे भाई रामवीर को गोली मार दी यह घटना पावई थाना क्षेत्र की है। पुराने विवाद के चलते यह फायरिंग की गई है जिसमें युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मेहगांव में रामवीर स्कूल चलाता था। रामवीर अपने गांव जनजारी पुरा पत्नी के साथ पूजा करने आया था।

 नारायण सिंह गुर्जर एवं उनके बेटे पिंटू ने रामवीर को गोली मार दी। परिवार के लोग तत्काल उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने घायल रामवीर को ग्वालियर रेफर कर दिया। ग्वालियर पहुंचते ही रामवीर सिंह की मौत हो गई। घटना की सूचना पावई थाना पुलिस को मिली तो थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है।  पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News