दीवार पर 6 लोगों के नाम लिखकर फंदे पर लटक गया युवक, जानिए क्या है पूरा मामला
Thursday, Feb 06, 2025-02:36 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_14_32_400882002knskl.jpg)
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है। आपको बता दें कि युवक ने 6 लोगों का नाम दीवार पर लिखा है, दिन भर युवक अपने कमरे में बंद था। युवक की मौसी जब घर पर पहुंची तब इस बात का खुलासा हुआ, जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। यह घटना बुधवारी बाजार की है। युवक का नाम अमित था और अमित ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाई है और 6 लोगों का नाम भी लिखा है।
जब युवक की मौसी कमला बाई उसके घर पहुंची तो दरवाजा नहीं खुला। उन्होंने तत्काल पड़ोसियों को बुलाया और दरवाजे को तोड़ा गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सब इंस्पेक्टर नारायण सिंह बचेल का कहना है कि, युवक ने गेट पर सुसाइड का कारण लिखा है। जिसमें उसने अपनी मौत के लिए 6 लोगों को जिम्मेदार बताया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ,अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने तत्काल फोरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुला लिया था। अमित ने घर के दरवाजे पर सुसाइड नोट में लिखा कि, मैं अमित प्रजापति, मुझे इन लोगों ने मिलकर मारा हैं। दामोदर बैरागी, कृष्ण बैरागी, भूमि पप्पी बैरागी, आकाश इरपाचे, शिवकुमारी उर्फ सपना इरपाचे, ये लोग मेरी मौत का कारण हैं। अमित प्रजापति अपने पिता और भाई से अलग बुधवारी बाजार में रहता था और नशा भी करता था। युवक पेंटर था और कुछ दिन पहले उसके दोनों पैर भी फ्रैक्चर हो गए थे।