छतरपुर पुलिस ने लोन देने के नाम पर ठगी करने वाले दो लोगों को पकड़ा, पूछताछ में हुए कई खुलासे

Thursday, Feb 06, 2025-10:57 AM (IST)

छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बुधवार की दोपहर साढ़े 3 बजे सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक खुलासा किया है, जिसमें लोन के नाम पर महिलाओं से धोखाधड़ी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। आरोपियों के पास से कुल 3 लाख की संपत्ति भी जप्त की गई है। सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे ने बताया कि महिला फरियादिया निवासी पठापुर रोड़ थाना कोतवाली के साथ एक कंपनी के डायरेक्टर व सदस्य द्वारा धोखाधड़ी कर पैसे हड़पने के संबंध में भारतीय न्याय संहिता के तहत धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

पुलिस ने दस्तावेज एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए गए। इस्कॉन माइक्रो फाइनेंस कंपनी जिसका कार्यालय छतरपुर नगर के सागर रोड में स्थित है। डायरेक्टर एवं कंपनी के सदस्य द्वारा कंपनी की योजना पंपलेट के माध्यम से प्रसारित की गई थी। महिलाओं के समूह को एक प्रतिशत ब्याज की दर से लोन प्रदाय करने की कथित योजना, महिलाओं के समूह से रसीद काटना और बाद में धोखाधड़ी करना। यह अन्य महिलाओं एवं समूह के साथ भी करना पाया गया।

पूछताछ पर आरोपियों द्वारा बताया गया कि उनके टारगेट में छतरपुर नगर एवं देहात से जुड़ी घरेलू महिलाएं व समूह धोखाधड़ी करने हेतु टारगेट में थी। उन्होंने बताया कि लाखों रुपए संपत्ति हड़पकर भागने के प्रयास में थे। कंपनी इस्कॉन माइक्रो फाइनेंस कंपनी के 2 ठगों डायरेक्टर विजय कुमार सोनाने पिता लक्ष्मण राव निवासी छत्तीसगढ़ कॉलोनी भोपाल, सदस्य जयप्रकाश पाटीदार पिता हीरालाल पाटीदार निवासी गौतमपुरा कॉलोनी उज्जैन को गिरफ्तार किया है। पुलिस को ठगों के पास से 1 लाख 51 हजार रुपये नगद राशि धोखाधड़ी में प्रयुक्त पंपलेट रसीद कट्टा खाली एवं भरे हुए फॉर्म, आईडी, कंप्यूटर सिस्टम, 3 मोबाइल फोन एवं रजिस्टर कुल कीमत करीब 3 लाख रुपये बरामद किए गए। दोनों अभियुक्तों को न्यायालय पेश किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News