आधार कार्ड में नाम बदलकर बना मजदूर, 17 साल बाद ठेकेदार बन पुलिस ने पकड़ा तो निकल गई हंसी, जानिए मामला

Wednesday, Jan 22, 2025-02:19 PM (IST)

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की पुलिस ने 17 साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि हरसूद थाना पुलिस को यह आरोपी कई सालों से चकमा दे रहा था। पुलिस को इस आरोपी को पकड़ने के लिए प्लानिंग भी करनी पड़ी। यह मामला हरसूद थाना क्षेत्र का है। यहां पर जमीनी विवाद में वर्ष 2008 में गोविंद ने अपने दो भाई दयाराम और सुरेश के साथ मिलकर अपने चाचा अनार सिंह की हत्या कर दी थी। घटना के बाद हरसूद पुलिस ने दयाराम और सुरेश को पकड़ लिया था। लेकिन इस घटना के बाद गोविंद फरार हो गया था। गोविंद के फरारी के कारण इस केस का खात्मा नहीं हो पा रहा था।

आरोपी को पकड़ने पुलिस ने बनाई थी टीम

गोविंद पिछले 17 साल से फरार चल रहा था। खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने इस मामले में आरोपी को पकड़ने टीम बनाई थी। जिसमें दो एसआई और चार प्रधान आरक्षक को तैयार किया। एसआई वीरेंद्र बिसेन, महेंद्र यादव के साथ प्रधान आरक्षक रफीक खान, विनायक पंचोली, जितेंद्र राठौर और विक्रम वर्मा को इस आरोपी को पकड़ लाने के निर्देश दिए गए।

आरोपी आधार कार्ड में नाम बदलकर बन गया था मजदूर

गोविंद इतना शातिर था कि हरसूद से फरार होकर उज्जैन में रहने लगा था। चालाकी से उसने आधार कार्ड में अपना नाम भी बदल लिया। यही कारण था कि पुलिस उसके पास आसानी से नहीं पहुंच पा रही थी। ऐसे में मुखबिर की सूचना पर पुलिस को पता लगा की आरोपी उज्जैन में रहकर मजदूरी कर रहा है।

मजदूर को पकड़ने पुलिस को बनना पड़ा ठेकेदार

उज्जैन में मजदूरी करने वाले आरोपी गोविंद ने अपना नाम बदलकर सुरेश रख लिया था। जिसके बाद पुलिस ठेकेदार बनकर उसके पास पहुंची। काफी पूछताछ के बाद पता चला कि वह उज्जैन के घटिया में मजदूरी कर रहा है। स्पेशल टीम ने गोविंद को पकड़ लिया। उसके फिंगर प्रिंट और उसके आंखों की पहचान से आरोपी की पहचान पक्की हो गई। इस गिरफ्तारी के बाद सभी की हंसी भी निकल गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News