उज्जैन में जावरा हाईवे पर पलट गई पिकअप, 30 मजदूर घायल

Wednesday, Jan 08, 2025-01:25 PM (IST)

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के फर्नाखेड़ी गांव के नजदीक जावरा हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें मजदूरों से भरी पिकअप पलट गई। घटना कल शाम करीब 4:45 बजे की है। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि ओवरटेक करते समय एक अन्य वाहन ने पिकअप का बैलेंस बिगाड़ दिया, जिससे वह पलट गई। इस हादसे में 30 मजदूर घायल हो गए, जिनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

PunjabKesariघायल मजदूरों को रतलाम मेडिकल कॉलेज और खाचरोद, नागदा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पिकअप में खोजनखेड़ा, लसुड़िया, खेरोदा और अन्य गांवों के मजदूर सवार थे, जो कोटलाना कंचन खेड़ी में मजदूरी करने के लिए गए थे। तेज रफ्तार और ओवरटेक के कारण पिकअप का नियंत्रण खो गया और वह पलट गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News