बीजापुर में नक्सलियों ने पिकअप वाहन को IED से उड़ाया, 9 जवान शहीद
Monday, Jan 06, 2025-04:15 PM (IST)
बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के कुटरू इलाके में नक्सली हमले में 9 जवान शहीद हो गए। नक्सलियों ने जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवानों को ले जा रहे पिकअप वैन को निशाना बनाया और आईईडी से उड़ा दिया। मारे गए लोगों में आठ सुरक्षाकर्मी और वाहन का चालक शामिल है। घटना के समय सुरक्षाकर्मी एक ऑपरेशन से लौट रहे थे। जवानों के क्षत विक्षत शव मिले हैं।
इससे पहले आज सुबह ही सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ इलाके में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया था। इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने पांच नक्सलियों को मार गिराया जिनमें दो महिलाएं भी शामिल थीं। सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों से एके-47 और सेल्फ-लोडिंग राइफल (SLR) जैसे स्वचालित हथियार भी बरामद किए।