MP में बावल: 500 पुलिस बल पर भारी पड़ गए कब्जा धारी, कर दिया पथराव, कई जवान घायल
Saturday, Dec 28, 2024-06:54 PM (IST)
खंडवा। (मुश्ताक़ मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में वनभूमि पर कब्जे को हटाने गई टीम जिस में, 500 जवान सहित आला अधिकारीयों को 150 अतिक्रमण कारियो ने खदेड़ दिया और पीछे पांव भागने को मजबूर कर दिया जबकि यंहा पूर्व में भी इस तरह की घटनाए हो चुकी हैं। उसके बावजूद प्रशासन सख्त नही हो पाया और मार खाकर उल्टे पाँव भाग कर अपनी जान बचाते नजर आया। शुक्रवार सुबह प्रशासन की टीम आमा खुजरी पहुंची वहां कुछ विरोध हुआ उसके बाद टीम कक्ष क्रमांक 749 पर पहुँची और दोपहर तक, 80 हैक्टेयर भूमि को मुक्त कर दोपहर का खाना जंगल मे ही खाया, उसके बाद पूरा अमला 749 पर अपना बल लेकर पहुंचा 3 : 15 बजे आमा खुजरी के नाले से पार हुआ यंहा महिलाएं विरोध कर रही थी टीम आगे बढ़ गई इसके बाद एसडीएम बजरंग बहादुर सिंह हेड क्वाटर डीएसपी अनिल चौहान से फिर महिलाओ ने विरोध करते हुए बहस करने लगी,इस दौरान सामने खड़े अतिक्रमणकारी नारे बाजी करते रहे।
इस दौरान उनके पास गोफन भी थी यह घटना क्रम चलता ही रहा और प्रशासन ने अपनी जेसीबी वन भूमि से कब्जा हटाने के लिए चालू की उसके बाद अतिक्रमण कारियो ने दिखाया कुख्यात रूप और हुआ पथराव पहले तो महिलाओं ने जेसीबी पर पथराव शुरू किया अचानक से बड़े - बड़े पत्थर जेसीबी पर गिरने लगे तो जेसीबी बाहर निकलने के लिए भागी यह घटना क्रम पर नजर ही अधिकारियों की पड़ी और दुसरी तरफ से प्रशासन की टीम पर गोफन से हमला हुआ, हमला ऐसा की पत्थरो की बरसात हो रही है किसी को संभलने का मौका ही नही मिला दो तरफ से एक साथ प्रहार जंगल में छिपे अतिक्रमण कारियों ने भी गोफन चलाई जिससे भगदड़ मच गई। सभी अपना बचाव करते रहे और भागने को मजबूर हो गए इस घटना में, एक दर्जन कर्मचारी सहित डीएसपी अनिल चौहान, को चोट आई लगलत रास्ते से गए कार्रवाई में सबसे बड़ी चूक टीम ने यह कर दी की वह जिस रास्ते से गए वहां आगे नाला था और वाहन नही जा सके एक किलोमीटर दूर से पैदल जाना पड़ा बज्र वाहन भी घटना स्थल पर नही पहुँच सका।
इस बात का फायदा वन माफियाओं ने उठाया और फिर कर दिया हमला जबकि भिलाई खेड़ा से आमा खुजरी जाने का वाहन रास्ता है हमेशा इस रास्ते का उपयोग कर टीम वंहा पहुँचती जो की अतिक्रमण कारियो को चारों तरफ से घेरकर रखती है, लेकिन इस बार की गलती से अतिक्रमण कारियो के हौसले बुलन्द हो गए है और टीम पर हमला कर खदेड़ दिया हालांकि इस मामले मे देर रात पिपलोद थाने मे आरोपी लाखासिंह, करण, करताप, प्रेम, बालासिंह, धूमसिंह, मदनसिंह, सुखलाल, भीलू, सुरसिंह, इंदरसिंह, नानसिंह, रामसिंह और 10 महिलाओ , 40 नामजद सहित देड़ सौ लोगों पर केस दर्ज किया है।