खंडवा के जंगल में पशु चराने गए बालक पर तेंदुए ने किया हमला, घायल का इलाज जारी
Sunday, Dec 22, 2024-12:12 PM (IST)
खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के पंधाना थाना क्षेत्र में एक बालक पर जंगल में तेंदुए ने उस समय हमला कर दिया जब वह जंगल में पशु चराने गया था, घायल बालक को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जंहा उसका उपचार जारी है। आपको बता दें 15 वर्षीय बालक पवन पिता नोकड़ा निवासी लिंगी फाटा शनिवार दोपहर तीन बजे अपने दोस्तों के साथ मवेशी चराने के लिए जंगल में गया था।
तभी अचानक तेंदुए ने पवन पर हमला कर दिया जिससे उसके सिर और हाथ में चोट आई है। तेंदुए के नाखून से खरोंच के चलते वह घायल हो गया साथियों ने शोर मचाया तब ग्रामीण व पवन के परिजन जंगल पहुँचे और पवन को लेकर उपस्वास्थ्य केंद्र बोरगाँव पहुंचे वहां से उन्हें पंधाना रेफर कर दिया गया, पंधाना में प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल भर्ती करवाया जिसका उपचार जारी है।