पीथमपुर में रामकी फैक्ट्री पर पथराव, वाहन के फोड़ दिए गए कांच, पुलिस ने लोगों को खदेड़ा

Saturday, Jan 04, 2025-12:20 PM (IST)

पीथमपुर। मध्य प्रदेश के पीथमपुर जिले में रामकी एनवायरो इंडस्ट्रीज की फैक्ट्री पर लोगों ने पथराव कर दिया, बताया जा रहा है कि तारापुर गांव के लोगों ने यह पथराव किया है और फैक्ट्री की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के वाहन के कांच भी टूट गए हैं, इसके बाद पुलिस ने लोगों को फैक्ट्री के पास से हटाया एसडीएम प्रमोद कुमार गुर्जर मौके पर मौजूद हैं।

वहीं शुक्रवार को बंद के दौरान हुए प्रदर्शन के सिलसिले में पुलिस ने तीन मुकदमे दर्ज किए हैं। आपको बता दें कि सांवरिया मंदिर और आजाद चौराहा पर लोगों ने चक्का जाम कर दिया था,पुलिस ने अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है।

PunjabKesariशनिवार सुबह करीब 10:00 बजे पथराव किया गया आपको बता दें कि पुलिस ने तुरंत ही मोर्चा संभालते हुए ग्रामीणों को फैक्ट्री के पास से हटा दिया, कंपनी के बगल में रहने वाले लोग बड़ी संख्या में कंपनी गेट के सामने पहुंच गए थे भारी पुलिस बल अभी मौके पर मौजूद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News