लोगों को ये क्या हो गया है? शराब में टल्ली शख्स को युवक ने सड़क पर तौलिए से घसीटा, सीसीटीवी आया सामने
Wednesday, Feb 05, 2025-06:38 PM (IST)
निवाड़ी (कृष्ण कांत बिरथरे) : निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में एक शराबी के साथ क्रूरता का मामला सामने आया है। जहां सड़क के किनारे पर लेटे एक शराबी को एक लड़का तौलिए से घसीटते हुए बीच सड़क पर ले जाता है। हालांकि इस दौरान बड़ा हादसा होने से टल गया क्योंकि सड़क पर कई गाड़ियां आ जा रही थी। इसी बीच एक अन्य व्यक्ति आया और उसने शराबी को उठाकर साइड पर कर दिया। घटना का सीसीटीवी सामने आया है।
सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता हैं कि एक शराबी सड़क किनारे लेटा हुआ है, तभी एक युवक आता है और शराबी के गले में तौलिया बांधकर रोड पर घसीटता हुआ बीच सड़क पर उस शराबी व्यक्ति को लेटा कर चला जाता है। उस युवक की यह पूरी करतूत पास में लगे सी सी टीवी कैमरे में कैद हो जाती है। उसके बाद शराबी करीब 20 से 25 मिनट तक बीच ही सड़क पर बेसुध हालत में लेटा रहता है।
यह घटना इंसानियत को शर्मसार करती है कि आखिर लोगों को हो क्या गया है कि मदद करने की बजाय उसके साथ क्रूरता की जा रही है। उसके बाद एक युवक आता है और उस शराबी व्यक्ति को सड़क से उठाकर सड़क किनारे लेटा देता है। यह पूरी घटना पृथ्वीपुर कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने की है।