स्कूटी लेकर पैदल जा रहे युवक को आया हार्ट अटैक, सड़क पर गिरा, फिर.. परिवार में मातम का माहौल
Tuesday, Dec 02, 2025-03:46 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में 27 वर्षीय युवक की अचानक मौत का मामला सामने आया है। युवक स्कूटी को पैदल ले जा रहा था, तभी अचानक चक्कर खाकर गिर पड़ा और दोबारा उठ नहीं सका। घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

मृतक की पहचान जनता क्वार्टर निवासी विनीत पिता संजय (उम्र 27 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, वह अपनी स्कूटी को सुधारने के लिए घर से निकला था, तभी रास्ते में अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

