19 Minute 34 Second के वीडियो का सच आया सामने! पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Saturday, Dec 06, 2025-12:19 PM (IST)

viral video 19 minutes सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से चर्चा में रहा “19 मिनट वाला वीडियो” अब एक नया मोड़ ले चुका है। इंटरनेट पर ट्रेंड बन चुका यह वीडियो असल में AI से जनरेटेड है—यह खुलासा खुद एक पुलिसकर्मी ने किया है।

इंटरनेट पर प्राइवेसी का उल्लंघन और फेक कंटेंट शेयर करना कितना खतरनाक हो सकता है, इसे पुलिसवाले ने अपनी वायरल Reel में बेहद साफ शब्दों में समझाया है।

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिसवाले ने बताया कि - “यह 19 मिनट का वायरल वीडियो AI जनरेटेड है।

लेकिन असली बात तो इसके बाद आती है…

वीडियो शेयर करने वालों पर भी हो सकता है मामला दर्ज!

पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा:
अगर आप किसी की प्राइवेट, फर्जी या AI बनी वीडियो को शेयर करते हैं, तो आपके खिलाफ भी IT एक्ट की धारा 67, 67A और 66 के तहत केस हो सकता है।

इन धाराओं के तहत—

 2 साल तक की जेल

3 साल तक की सजा

भारी जुर्माना लग सकता है।

किसी की प्राइवेसी भंग करना और इस तरह की क्लिप फैलाना कानूनी अपराध है।

PunjabKesari

Reel ने मचाया धमाका

Instagram पर @vardiwala0007 की इस Reel को—

5 करोड़+ व्यूज

19 लाख+ लाइक्स

41 हज़ार+ कमेंट

मिल चुके हैं। जिससे पता चलता है कि लोग इस मुद्दे को कितनी गंभीरता से ले रहे हैं।

 सबक क्या है?

आज AI के ज़माने में फेक कंटेंट बनाना आसान है… लेकिन उसे फैलाना आपकी लाइफ को मुश्किल बना सकता है। सोशल मीडिया पर कुछ भी शेयर करने से पहले दिमाग ही नहीं—कानून भी इस्तेमाल करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News