इंदौर की यातायात व्यवस्था सुधारने में सहयोग करेंगे व्यापारिक संगठन, कलेक्टर-व्यापारियों की बैठक में हुए कई अहम फैसले

Wednesday, Aug 21, 2024-03:39 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : शहर का ट्रैफिक सिस्टम सुधारने सहित प्रमुख बाजारों में आम जन को होने वाली तकलीफ को दूर करने के उद्देश्य के साथ तमाम व्यापारिक संगठनों और प्रतिनिधियों के साथ इंदौर कलेक्टर आशीष ने बैठक की। कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक शहर में कई ऐसी सड़क और मार्केट हैं, जहां यातायात को लेकर आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही मल्टी लेवल पार्किंग का उपयोग मार्केट के एम्पलाई कर सके, इसको लेकर भी बैठक में चर्चा हुई।

कलेक्टर की माने तो आगामी दो-तीन दिनों में मल्टीलेवल पार्किंग का उपयोग व्यापारिक क्षेत्र के लोग कर सकेंगे, इसको लेकर बैठक में व्यापारियों की ओर से सहमति बनी है। तमाम सुझाव के साथ ही व्यापारियों ने शहर के कई क्षेत्रों में फुटपाथ पर हो रहे अतिक्रमण और अन्य विषय को भी कलेक्टर के सामने रखा है। व्यापारी ने आश्वासन दिया है कि वे प्रशासन का हर मुहिम में सहयोग करेंगे। इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह की माने तो इंदौर में ट्रैफिक व्यवस्था सहित अन्य तरह से सुधार लाने के लिए व्यापारिक संगठनों की हर माह के दूसरे बुधवार को बैठक ली जाएगी। इस दौरान मिलने वाली शिकायतों और सुझावों को जल्द ही अमल में भी लाने का प्रयास किया जाएगा। उम्मीद है कि व्यापारियों और सामाजिक संगठन  के इस प्रयास से शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार जरूर आएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News