दो बेटियों का गला घोंटने के बाद कारोबारी की पत्नी ने की आत्महत्या, मां-बेटी की मौत, अस्पताल में भर्ती ढाई साल की मासूम
Thursday, Sep 01, 2022-04:43 PM (IST)

उज्जैन(विशाल सिंह): उज्जैन के तराना में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां कारोबारी की पत्नी ने बेटी के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 6 वर्षीय बेटी और मृतिका की लाश पंखे पर लटकी मिली है, जबकि 3 वर्षीय छोटी बेटी कमरे में बेसुध पड़ी थी। मृतिका के देवर ने घटना की जानकारी पुलिस और परिजनों को दी। घटना के बाद से ही इलाके में सनसनी फैली हुई है।
तराना थाना प्रभारी भीमसिंह पटेल ने बताया कि नाचनबोर चौराहे पर रहने वाली गायत्रीबाई पति सुनील 28 वर्ष और उसकी 6 वर्षीय बेटी हंसिका ने पंखे पर रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या की जबकि उसकी 3 वर्षीय बेटी प्रियांशी कमरे में बेसुध हालत में मिली। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को फंदे से उतारकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। जबकि प्रियांशी का तराना अस्पताल में चेकअप कराने के बाद उसे चरक अस्पताल उज्जैन रैफर किया गया।
पुलिस ने बताया कि सुनील किराना दुकान व डिस्पोजल सामान का होलसेल करता है। रात 8 से 9 बजे के बीच घर में सभी सदस्य मौजूद थे। रात 11 बजे देवर अनिल परमार ने दरवाजा अंदर से बंद देखा। अंदर से किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो वह घबरा गया और उसने दरवाजा तोड़ दिया और कमरे में प्रवेश किया। अंदर का नजारा देख उसकी आंखे फटी की फटी रह हई। गायत्री और हंसिका फंदे पर लटकी मिली। जबकि छोटी बेटी प्रियांशी नीचे बेसुध पड़ी थी। आरोप है कि दो बेटियां होने के कारण परिवार व पति को बेटे की चाहत थी। घर में अक्सर बेटे को लेकर विवाद होता रहता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।