CAA-NRC देवकी का आठवां बेटा, पैदा होने से पहले ही कंस को दिखने लगा अंत- कैलाश विजयवर्गीय
Thursday, Jan 23, 2020-01:28 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश में सीएए को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने जहां इसे गैर जरूरी करार दिया है। वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने सीएए को देवकी का आठवां बेटा और विपक्ष को कंस करार दिया है।
CAA, NRC ना हुआ...
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) January 23, 2020
देवकी का 'आठवां पुत्र' हो गया!
कि पैदा होने से पहले ही 'कंस' को अपना अंत नज़र आने लगा!
भाजपा नेता ने सीएए को लेकर कांग्रेस के विरोध पर ट्वीट में लिखा कि, ‘CAA-NRC नहीं हुआ, देवकी का आठवां बेटा हो गया’! पैदा होने से पहले ही 'कंस' को अपना अंत नज़र आने लगा!’ हालांकि उन्होंने सीएए का विरोध कर रहे किसी नेता का नाम नहीं लिया।