मुंह पर काली पट्टी, गले में तख्तियां और हाथ बांधकर जताया CAA,NRC का विरोध

1/30/2020 5:25:24 PM

दमोह(इम्तियाज़ चिश्ती): नागरिकता संशोधन कानून को लेकर सुलगी चिंगारी अब भयानक आग का रूप ले चुकी है। धीरे धीरे विरोध की यह आग प्रांतों में भी फैल रही है और हालात दिन व दिन बिगड़ते जा रहे है। विरोध की सीमाएं इस हद तक पहुंच चुकी है कि पर्दानशीन औरतों के सड़कों पर आना शुरु कर दिया है। सरकार के साथ साथ रोजा रखकर अल्लाह से गुहार लगाने के बाद अब अब प्रदर्शनकारी मुस्लिम महिलाएं ने प्रदर्शन शुरु कर दिया है।

PunjabKesari

मुस्लिम समाज की बहुत सी महिलाओं ने धरना स्थल मुर्शिद बाबा मैदान में अपने मुंह पर काली पट्टी बांधकर गले मे NRC,CAA विरोधी स्लोगन लिखी तख्तियां डालें और हाथ बांधे प्रदर्शन करते देखी गई। तो वही 22 महिलाएं और लड़कियों ने रोज़ा रखकर भी अपना विरोध जताया और खुदा से दुआ की CAA, NRC से निजात मिल जाये। बता दें कि दमोह में संविधान बचाने की मुर्शिद बाबा मैदान में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में महिलाएं इकठ्ठा होतीं है और केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए CAA, NRC का खुलकर विरोध करते हुए नारे बाज़ी करती है ताकि उनकी आवाज़ सरकार तक पहुंचे।

PunjabKesari

बाबा मैदान में चल रहे लगातार धरना प्रदर्शन में अब अन्य संगठनों के लोगों ने भी समर्थन दे दिया। भीम आर्मी के कोमल अहिरवार एवं उनके साथियों के अलावा, साहित्यिक व सामाजिक संस्थाओं से जुड़ी सुसंस्कृति परिहार,  साहित्यकार पंडित केशु तिवारी, नंद लाल सिंह परिहार, नितिन अग्रवाल, मानव बजाज, सहित अनेक  लोग पंडाल में पहुंचककर अपना समर्थन दे रहे है। इसके साथ ही महिलाओं द्वारा लगातार चलाये जा रहे आंदोलन की तारीफ करते हुए उनकी हौसलाअफजाई की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News