अवैध खनन को लेकर कैबिनेट मंत्री सज्जन वर्मा का गोविंद सिंह पर बड़ा हमला

Wednesday, Aug 28, 2019-03:33 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश में चल रहे अवैध उत्खनन को लेकर लोक निर्माण और पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बड़ा बयान दिया है। सज्जन ने कहा है कि अवैध उत्खनन को रोकना सबकी जिम्मेदारी है और अगर गोविंद सिंह अवैध उत्खनन होने की बात कर रहे हैं तो उन्हें खुद जाकर दतिया भिंड मुरैना में अवैध उत्खनन रोकना चाहिए।

PunjabKesari

अवैध खनन को लेकर सीएम कमलनाथ को पत्र
बता दें कि गोविंद सिंह ने पिछले दिनों अवैध उत्खनन को लेकर सीएम कमलनाथ को पत्र लिखा था जिसमें उन्होंंने चंबल क्षेत्र के आईजी पर रेत उत्खनन में शामिल होने के आरोप लगाए थे। वहीं, सज्जन सिंह ने इस मामले पर बात करते हुए कहा कि गोविंद सिंह वरिष्ठ मंत्री हैं इसलिए उनकी चिंता जायज है और वरिष्ठ होने के नाते उन्हें अपने जिले से अवैध उत्खनन खत्म करने की शुरुआत करनी चाहिए।

सज्जन सिंह ने आगे कहा कि गोविंद सिंह इतने बड़े कद्दावर मंत्री हैं और अधिकारियों की इतनी मजाल कैसे हो गई कि उनकी न सुने। सज्जन ने कहा यदि कोई अधिकारी मेरी ना सुने तो मैं तुरंत मंत्री पद से इस्तीफा दे देता। सजिजन के इस बयान के क्या मायने हो सकते है इसका जबाव तो वहीं खुद दे सकते हैं। बता दें कि सज्जन सिंह कमलनाथ गुट और गोविंद सिंह दिग्वजिय गुट के माने जाते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News