श्री सीमेंट खनन परियोजना की जनसुनवाई स्थगित, लगातार हो रहे विरोध के बाद बड़ा फैसला
Tuesday, Dec 09, 2025-08:25 PM (IST)
खैरागढ़ (हेमंत पाल) : सण्डी, पण्डरिया, बुंदेली, विचारपुर और छुईंखदान क्षेत्र में प्रस्तावित श्री सीमेंट लिमिटेड की सण्डी लाइमस्टोन खनन परियोजना को लेकर 11 दिसंबर को होने वाली जनसुनवाई जिला प्रशासन ने आगामी आदेश तक स्थगित कर दी है। यह सुनवाई बुंदेली स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के पीछे मैदान में दोपहर 12 बजे होनी थी। कलेक्टर ने अपरिहार्य कारणों का हवाला देते हुए नई तिथि बाद में घोषित करने की बात कही है।
परियोजना में 404 हेक्टेयर क्षेत्र में सालाना 3.64 MTPA चूना पत्थर उत्खनन, अपशिष्ट और टॉप सॉइल हटाने के साथ 1200 TPH प्राइमरी और 400 TPH सेकेंडरी क्रशर लगाने का प्रस्ताव है। सुनवाई की अध्यक्षता अपर कलेक्टर सुरेन्द्र कुमार ठाकुर करने वाले थे।

40 से अधिक गांवों का विरोध, तनाव के बाद लिया गया फैसला
बीते दिनों इस परियोजना को लेकर क्षेत्र में माहौल गरमाया हुआ था। किसानों का कहना है कि खनन से खेती, जलस्रोत और पर्यावरण गंभीर रूप से प्रभावित होंगे। शांतिपूर्ण रैली के दौरान छुईखदान एसडीएम कार्यालय में हुई हल्की झड़प और पुलिस लाठीचार्ज के बाद से विवाद और बढ़ गया था।
किसानों ने कहा पहला कदम, लड़ाई जारी
जनसुनवाई स्थगित होने को किसान नेताओं ने अपनी “आंशिक जीत” बताया है। उनका आरोप है कि कंपनी भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है, जबकि वे अपनी जमीन बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। हालांकि उन्होंने स्पष्ट कहा कि परियोजना पूरी तरह वापस होने तक विरोध जारी रहेगा। फिलहाल जनसुनवाई टलने से क्षेत्र में तनाव कुछ कम जरूर हुआ है, लेकिन विवाद अभी भी वहीं खड़ा है। नई तिथि का ऐलान इस पूरे मामले की अगली दिशा तय करेगा।

