MYH में एक्सपायरी दवा चढ़ाने से कबड्डी खिलाड़ी की हालत बिगड़ी, जनसुनवाई में रोते हुए बोली-लिवर में सूजन और फेफड़ों में हुआ इंफेक्शन
Tuesday, Nov 25, 2025-07:40 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी):.इंदौर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवाय में नेशनल कबड्डी प्लेयर रोशनी सिंह को एक्सपायरी दवाई चढ़ाए जाने का मामला तूल ही पकड़ता जा रहा है। चार दिन पहले डाक्टरों के ने रोशनी सिंह को डिस्चार्ज कर दिया गया था लेकिन अब उसकी हालत बिगड़ने लगी है। रोशनी सिंह आज अपने पति और बच्चे के साथ कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंची। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों के सामने अस्पताल के डाक्टरों की लापरवाही को रखा।
पति और बच्चे के साथ कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंची रौशनी सिंह

बोली- लिवर में सूजन, किडनी, फेफड़ों में हुआ इंफेक्शन
रोशनी सिंह ने रोते हुए अपना दर्द सांझा किया है और कहा है कि उनके लिवर में सूजन, किडनी, फेफड़ों में इंफेक्शन हुआ है। आरोप है कि अस्पताल से 22 नवंबर को डिस्चार्ज करने के बाद जब घर पहुंचे तो रौशनी की हालत फिर खराब हो गई। जब उन्होंने अस्पताल की रिपोर्ट देखी तो पता चला कि लीवर में सूजन और दूसरी भी खराबी है।
डॉक्टरों ने जानकारी छिपाई,तुरंत किया डिस्चार्ज -रौशनी सिंह
डॉक्टरों ने ये जानकारी छिपाई और मरीज रोशनी सिंह को तुरंत डिस्चार्ज कर दिया, साथ ही एमवाय में एक्सपायरी सलाइन चढाने के बाद से लिवर, किडनी, फेफडों में तकलीफ बढ़ गई है। इनमें इंफेक्शन भी हो गया है।
रोते हुए कैमरे पर दर्द किया सांझा
रौशनी ने खुद रोते हुए कैमरे के सामने अपनी समस्या बताई है, उन्होंन इस मामले में पुलिस को शिकायत दर्ज कराने की भी बात कही है। फिलहाल जनसुनवाई में एसडीएम ने आवेदन लेने के बाद जांच का आश्वासन दिया है ।

