धमधा के परियोजना अधिकारी समीर सौरभ की प्रमोशन, गरियाबंद में मिली बड़ी जिम्मेदारी
Tuesday, Nov 25, 2025-02:32 PM (IST)
धमधा (हेमंत पाल) : महिला एवं बाल विकास विभाग (WCD) में अधिकारियों की प्रमोशन सूची जारी होते ही विभाग में उत्साह का माहौल बन गया है। इसी क्रम में धमधा ब्लॉक के परियोजना अधिकारी समीर सौरभ को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए गरियाबंद जिले का जिला अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनकी इस पदोन्नति को विभागीय कार्यों में उनकी सक्रियता, ईमानदारी और बेहतर प्रबंधन का परिणाम माना जा रहा है।
समीर सौरभ धमधा के सक्रिय अधिकारी, अब जिला स्तर की कमान
वर्तमान में धमधा ब्लॉक में परियोजना अधिकारी के रूप में कार्यरत समीर सौरभ ने पोषण, आंगनबाड़ी संचालन, मातृ-शिशु स्वास्थ्य और कुपोषण उन्मूलन जैसे कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। उनके नेतृत्व में धमधा ब्लॉक ने कई सरकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जिले में पहचान बनाई थी।पदोन्नति के बाद अब उन्हें गरियाबंद जिले का जिला कार्यक्रम अधिकारी (DPO) बनाया गया है, जहां पूरे जिले की आंगनबाड़ी और महिला-शिशु कल्याण योजनाओं की निगरानी की जिम्मेदारी होगी।
विभाग में खुशी, साथी कर्मचारियों ने दी बधाई
प्रमोशन की जानकारी मिलते ही धमधा ब्लॉक के कर्मचारियों ने समीर सौरभ को बधाई दी। कर्मचारियों का कहना है कि उनकी कार्यकुशलता और टीम मैनेजमेंट हमेशा प्रेरणादायक रहा है, और जिले के स्तर पर भी वे अपनी पहचान बनाएँगे।
गरियाबंद जिले में नई ऊर्जा की उम्मीद
स्थानीय कर्मचारियों और विभागीय सूत्रों का मानना है कि समीर सौरभ की नियुक्ति से जिले की WCD योजनाओं में और तेजी आएगी, खासकर आंगनबाड़ी संचालन, पोषण अभियान, महिला सुरक्षा और कल्याण कार्यक्रम, किशोरी बालिका योजना, गर्भवती व धात्री माताओं के पोषण कार्यक्रम...इन सभी क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है।

