किसानों का बड़ा इंतजार खत्म: हरदा में शुरू हुई मेगा सिंचाई योजना, 118 गांवों को मिलेगा लगातार पानी
Thursday, Nov 27, 2025-07:22 PM (IST)
हरदा (राकेश खरका): हरदा जिले के किसानों के लिए बड़ा दिन.. एक हजार करोड़ रुपये की लागत से ‘शहीद इलाफ़ सिंह माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना’ का कार्य आज से शुरू हो गया। इस परियोजना के तहत एक हजार किलोमीटर लंबी पाइपलाइन खेतों तक बिछाई जाएगी, जिससे 118 गांवों के लगभग 1 लाख एकड़ कृषि क्षेत्र को सिंचाई मिलेगी।
हरदा जिला अब शत-प्रतिशत सिंचित जिला बनने की दिशा में आगे बढ़ चुका है। किसानों के लिए वरदान साबित होने वाली शहीद इलाफ़ सिंह माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना की आज विधिवत शुरुआत की गई। केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके और पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया। हरदा जिले के टेल एरिया के 118 गांव अब तक तवा परियोजना से पर्याप्त सिंचाई जल नहीं पा रहे थे, जिसके कारण किसानों की फसलें अक्सर सूख जाती थीं। वर्षों से किसान इस क्षेत्र में सिंचाई जल की मांग कर रहे थे। 2023 में इस परियोजना का भूमि पूजन किया गया था, और आज से इसका कार्य शुरू होने पर किसानों में विशेष उत्साह है।
परियोजना के तहत अंडरग्राउंड पाइपलाइन से सीधे खेतों तक पानी पहुँचाया जाएगा। आज से पाइपलाइन खुदाई का कार्य शुरू हो गया है। इससे 118 गांवों की लगभग 1 लाख एकड़ कृषि भूमि सिंचित होगी और किसानों को स्थायी लाभ मिलेगा। पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल का कहना है कि आज मेरा अधूरा सपना आज पूरा हुआ। मेरा संकल्प था कि हरदा जिला शत-प्रतिशत सिंचित बने। आज शहीद इलाफ़ सिंह परियोजना का काम शुरू होने से 118 गांवों की 1 लाख एकड़ भूमि सिंचित होगी।

