देवास में लगातार घरों की तुड़ाई जारी! सड़क चौड़ीकरण को लेकर गिराए जा रहा मकान
Monday, Nov 17, 2025-02:09 PM (IST)
देवास (एहतेशाम कुरेशी): शहर के सबसे व्यस्ततम मार्गों में से एक एमजी रोड को चौड़ा करने की प्रक्रिया लगातार चौथे दिन भी जारी रही। रविवार को नगर निगम की टीम ने बड़ी संख्या में पहुंचकर अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रखा। खास बात यह रही कि आज अधिकांश दुकानदार और मकान मालिक स्वेच्छा से अपने अतिक्रमण को हटाते दिखाई दिए, जिससे कार्यवाही बेहद सुचारू रूप से आगे बढ़ी।

पोकलेन मशीनों ने संभाला मोर्चा
नगर निगम के अमले ने मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने की रफ्तार तेज की। पोकलैंड मशीनें लगातार सड़क से मलबा हटाकर मार्ग को साफ कर रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि जैसे-जैसे मलबा हटता जाएगा, वैसे-वैसे आवागमन को भी जल्द बहाल किया जाएगा।
15 मीटर चौड़ी होगी सड़क
एमजी रोड को 15 मीटर तक चौड़ा किया जाना है। इसी को लेकर नगर निगम पिछले चार दिनों से बड़े स्तर पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहा है। प्रशासन का कहना है कि चौड़ीकरण के बाद यह मार्ग शहर के लिए सुगम यातायात का नया रास्ता बनेगा। अतिक्रमण अधिकारी प्रतीक शर्मा ने बताया कि अभियान में लोगों का सहयोग सराहनीय है। उन्होंने कहा कि अधिकांश लोग स्वयं अतिक्रमण हटाने आगे आए हैं। मलबा हटाने का कार्य तेज़ी से चल रहा है और जल्द ही सड़क पर आवाजाही सुचारू कर दी जाएगी।
व्यापारियों में मिला-जुला असर
जहां कई लोग स्वयं आगे आकर सहयोग कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग नुकसान को लेकर चिंतित भी नजर आए। हालांकि प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शहर के विकास और ट्रैफ़िक सुधार के लिए यह कदम बेहद आवश्यक है। अधिकारियों के अनुसार एमजी रोड पर मलबा हटते ही जनता को यातायात में राहत मिलने लगेगी। चौड़ी सड़क के बाद जाम की समस्या में कमी आएगी और बाजार क्षेत्र में सुविधाएं बढ़ेंगी।

