गुना में कार अचानक बन गई आग का गोला, मचा हड़कंप

Sunday, Jun 08, 2025-11:14 PM (IST)

गुना। (मिसबाह नूर): मध्य प्रदेश के गुना जिले में बीती रात करीब 10 बजे गुना के कैंट थाना क्षेत्र में कैंट चौराहे के पास जैन मंदिर से सटी शारदा गार्डन की गली में खड़ी एक कार में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग के गोले निकलने लगे, जिससे आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग की लपटें देखकर स्थानीय लोग तुरंत अपने घरों से बाहर निकल आए। उन्होंने तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचना दी। कुछ ही देर में दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया।

 लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। घटनास्थल पर कार का कोई भी मालिक मौजूद नहीं था, जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी। स्थानीय लोगों ने बताया कि पास के शारदा गार्डन में एक शादी समारोह चल रहा था, इसलिए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कार शादी में शामिल होने आए किसी व्यक्ति की हो सकती है। 

PunjabKesariसूत्रों के अनुसार, शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि संभवत: किसी ने शराब के नशे में कार के अंदर सिगरेट पी थी और उसे वहीं छोड़ दिया था। सिगरेट की चिंगारी ने धीरे-धीरे आग पकड़ ली और कुछ ही घंटों में पूरी कार उसकी चपेट में आ गई। गनीमत यह रही कि घटना के वक्त कार लोगों के घरों और अन्य वाहनों से कुछ दूरी पर खड़ी थी, अन्यथा यह एक बड़ी दुर्घटना का रूप ले सकती थी और कई अन्य वाहनों को भी अपनी चपेट में ले सकती थी। सुबह होते-होते जली हुई कार को घटनास्थल से हटा दिया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News