ओवरटेक करने के चक्कर में आपस में भिड़ी कारें, 3 की मौत

Monday, Apr 22, 2019-11:45 AM (IST)

सिवनी: जिले के बंडोल थाना क्षेत्र में एनएच-7 पर सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब एनएच पर कारें ओवर टेक करने का प्रयास कर रहीं थी। इसके बाद तेज रफ्तार तीन कारें आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में बैठे दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। हादसे में 6 से अधिक लोगों के गम्भीर रूप से घायल होने की सूचना है।

PunjabKesari

एम्बुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां पर सभी का इलाज जारी है। बंडोल पुलिस ने दुर्घटना की सूचना हादसे के शिकार हुए लोगों के परिजनों को दी। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई।है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Related News