केंद्रीय मंत्री पर अभद्र टिप्पणी करना पड़ा महंगा, 5 के खिलाफ मामला दर्ज

Tuesday, May 05, 2020-10:54 AM (IST)

मुरैना(गिर्राज शर्मा): केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करना कुछ युवकों को महंगा पड़ गया। केंद्रीय मंत्री पर फेसबुक पेज पर अभद्र टिप्पणी करने वाले 5 युवकों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है। भाजपा कार्यकर्ता की शिकायत पर इनके खिलाफ पोरसा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

PunjabKesari

हाल ही में प्रधानमंत्री व केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों व सरपंचों से वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए चर्चा की थी। इसमें केंद्रीय मंत्री ने किसानों व सरपंचों से साफ सफाई व मास्क लगाने की बात कही थी। इसी को लेकर इन पांच युवकों ने तोमर की फोटो लगाकर फेसबुक पर अभद्र टिपण्णी की थी। जिसको लेकर यश शर्मा नामक भाजपा कार्यकर्ता द्वारा इसकी शिकायत पुलिस थाने में की गई जिसके बाद पांचों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News