MP News: हाल-चाल पूछकर महिला से सरपंच ने मांगा एक गिलास पानी, फिर अकेला देख किया दुष्कर्म..

Thursday, Aug 29, 2024-12:25 PM (IST)

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है, घटना गोहपारू थाना क्षेत्र की है। यहां पर एक गांव में महिला के साथ दुष्कर्म किया गया है आरोपी गांव का सरपंच है। गोहपारू थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला सरपंच को पहले से जानती थी, आरोपी सरपंच महिला के घर पर पहुंचा और यहां पर उस से पानी मांगा इसी दौरान उसने देखा कि महिला घर पर अकेली है और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया। 

पुलिस कर रही है आरोपी की तलाश 

गोहपारू थाने पहुंचकर महिला ने पुलिस से शिकायत की बुधवार को पुलिस ने सरपंच पर मामला दर्ज कर लिया, पुलिस अभी आरोपी सरपंच की तलाश कर रही है पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा, मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। 

PunjabKesariसरपंच ने पीने के लिए मांगा पानी, महिला को अकेला देखकर किया दुष्कर्म 

गांव के सरपंच ने महिला के घर पहुंचकर पीने के लिए पानी मांगा था, दुष्कर्म के समय महिला घर पर अकेली थी, बाद में जब परिजन घर पर पहुंचे तो पीड़ित महिला ने घटना की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद पीड़ित परिजनों के साथ थाने पहुंची और मामले की शिकायत पुलिस से की पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News