MP Rajya Sabha Election 2026: अप्रैल-जून में खाली होंगी 3 सीटें, यहां देखें BJP-Congress के दावेदारों की पूरी लिस्ट

Wednesday, Jan 14, 2026-05:48 PM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश में राज्यसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। अप्रैल से जून 2026 के बीच प्रदेश की तीन राज्यसभा सीटें खाली होने जा रही हैं। इनमें दो सीटें बीजेपी और एक सीट कांग्रेस के खाते में जाना तय मानी जा रही है। जैसे-जैसे चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे दोनों दलों में दावेदारों की लंबी फेहरिस्त सामने आ रही है।

बीजेपी की दो सीटें, नए चेहरे या पुराने नाम?

बीजेपी के सुमेर सिंह सोलंकी और केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। माना जा रहा है कि जॉर्ज कुरियन को पार्टी दोबारा राज्यसभा भेज सकती है, जबकि सुमेर सोलंकी को लेकर स्थिति साफ नहीं है। ऐसे में बीजेपी संगठन नए चेहरे पर दांव खेल सकती है।

बीजेपी की ओर से राज्यसभा टिकट के प्रमुख दावेदारों में

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी

पूर्व मंत्री लालसिंह आर्य

पूर्व कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त विनोद गोटिया

पूर्व मंत्री अरविंद भदौरिया

कांग्रेस से बीजेपी में आए रामनिवास रावत

पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा का नाम शामिल है।

इसके अलावा पार्टी किसी युवा चेहरे या साधु-संत को भी मौका दे सकती है।

वहीं कांग्रेस के संभावित दावेदारों में

नकुलनाथ

कमलेश्वर पटेल

अरुण यादव

सज्जन सिंह वर्मा

मीनाक्षी नटराजन

दलित नेता प्रदीप अहिरवार के नाम चर्चा में हैं। पार्टी नेतृत्व युवा और सामाजिक संतुलन को ध्यान में रखकर फैसला ले सकता है।

एमपी की राज्यसभा गणित

मध्य प्रदेश में राज्यसभा की कुल 11 सीटें हैं।

बीजेपी: 8 सीटें

कांग्रेस: 3 सीटें

9 अप्रैल 2026 को दिग्विजय सिंह और सुमेर सिंह सोलंकी का कार्यकाल समाप्त होगा, जबकि जून 2026 में जॉर्ज कुरियन का कार्यकाल पूरा होगा।

नजरें टिकट बंटवारे पर

अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि

बीजेपी पुराने नेताओं पर भरोसा जताती है या नए चेहरे को आगे बढ़ाती है

कांग्रेस दिग्विजय सिंह के बाद किसे उच्च सदन में भेजती है..


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News