इंदौर में चंदन के पेड़ चोरी होने का मामला आया सामने, पुलिस जांच में जुटी

Thursday, Sep 12, 2024-02:24 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में इन दिनों चंदन तस्कर ने आतंक मचा रखा है जहां इंदौर के संयोगिता गंज थाना क्षेत्र में प्रदेश के सबसे बड़े हॉस्पिटल एमवाय अस्पताल के पीछे से चार चंदन के पेड़ चोरी हो गए हैं। अगर पिछले कुछ महीनों की बात की जाए तो चंदन चोरी की यह तीसरी घटना है।  दरअसल पूरी घटना इंदौर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र के एमवाय के एमजीएम मेडिकल कॉलेज की है।

PunjabKesari गार्ड को गन पॉइंट लगाकर चोर चार चंदन के पेड़ काट कर ले गए, वहीं  चंदन चोर एमजीएम मेडिकल कॉलेज के परिसर में रात दो से तीन घंटे तक रहकर चंदन के पेड़ काटते रहे।बहरहाल पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है मगर सोचने वाली बात यह है की इसके पहले भी चंदन के पेड़ो की चोरी कई बार हो चुकी है कहीं ना कहीं पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News