MP में 'चंबल एक्सप्रेस' वे की जगह बनेगा 'चंबल प्रोग्रेस' वे, सिंधिया ने कुछ यूं कसा कांग्रेस पर तंज

5/17/2020 5:55:07 PM

भोपाल: CM शिवराज सिंह चौहान ने चंबल एक्सप्रेस वे का नाम बदलकर चंबल प्रोग्रेस वे कर दिया है, और जल्द से जल्द अब इस योजना पर काम शुरू किया जाएगा। CM शिवराज सिंह ने रविवार को हुई कैबिनेट मीटिंग के बाद इस बारे में ट्वीट के जरिए जानकारी दी।
 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'मैंने अभी-अभी मंत्रालय में हुई मीटिंग में ये फ़ैसला लिया है कि मैंने मेरे पिछले कार्यकाल में जो ‘चंबल एक्सप्रेस वे’ बनाने का फ़ैसला लिया था, और जिसे कांग्रेस सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया था, उसे एक नए प्रारूप में ‘चंबल प्राग्रेस वे’ के नाम से तुरंत बनाया जाएगा।' सीएम शिवराज सिंह ने आगे लिखा है कि 'ये चंबल के विकास का महा पथ बनेगा, महा पथ के दोनो तरफ़ चुनिंदा जगहों पर औद्योगिक इकाइयाँ और व्यापारिक व्यवस्थाएँ बनाई जाएगी। मेरी केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी से अभी इस मुद्दे पर फ़ोन से चर्चा हुई और हम दोनों बहुत जल्दी ही इस ‘चंबल प्राग्रेस वे’ का भूमिपूजन करेंगे और काम चालु करेंगे।'

 


सिंधिया ने साधा कांग्रेस पर निशाना... 
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि 'पूर्व की कांग्रेस सरकार ने चंबल के विकास, प्रगति और उन्नति को गति देने के लिए बनने वाले 'चंबल एक्सप्रेस वे' को ठंडे बस्ते में डाल दिया था, उसे आज मप्र सरकार ने 'चंबल प्रागेस वे' के नाम से तुरंत बनाने का निर्णय लिया है, मैं समूचे ग्वालियर- चंबल अंचल की ओर से मध्य प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। 

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Chambal Progress Way, Chambal Expressway, Chambal, Jyotiraditya Scindia, Shivraj Singh Chauhan, BJP, Nitin Gadkari, National Highway, NHAI

ये है चंबल प्रोग्रेस वे प्रोजेक्ट... 
बता दें कि केंद्र सरकार के भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत MP के मुरैना से लेकर राजस्थान के कोटा तक 352 KM तक लंबा एक्सप्रेस वे प्रस्तावित है। इस प्रोजेक्ट में जमीन अधिग्रहित करने की जिम्मेदारी मध्य प्रदेश सरकार की है। सड़क निर्माण NHAI करेगा। यह एक्सप्रेस वे उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश औऱ राजस्थान को आपस में जोड़ेगाष 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News