महाकाल मंदिर में बाबा के दर्शनों के नियम में बदलाव, जानिए नई गाइडलाइन
Friday, Jul 07, 2023-07:06 PM (IST)

उज्जैन(विशाल सिंह) : सावन का पवित्र महीना शुरु हो चुका है, ऐसे में भगवान महाकाल के दर्शनों के लिए हर रोज देश विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। रोजाना जुट रही भीड़ को देखते हुए मंदिर समिति ने दर्शनों के नियम में कई बदलाव किए हैं। मंदिर प्रबन्ध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर संदीप कुमार सोनी ने बताया कि, आज सायं से दर्शनार्थियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए सामान्य दर्शनार्थी के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। दर्शनार्थी श्री महाकाल महालोक से प्रवेश कर फैसिलिटी सेंटर से होते हुए नवग्रह मंदिर के सामने से होते हुए कार्तिकेय मण्डप, से गणेश मण्डप के बैरिकेट से दर्शन कर निर्गम रैंप से मंदिर परिसर से होते हुए निर्गम की ओर प्रस्थान करेंगे। श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर पुनः प्रारंभ कर दिया गया है। जिससे श्रद्धालु मंदिर परिसर स्थित मंदिरों में भी दर्शन कर सकेंगे।
बता दें कि, मंदिर प्रबंध समिति द्वारा सभी सुविधाएं निशुल्क प्रदान की जाती है। श्रावण-भाद्रपद माह में भगवान् महाकालेश्वर की भस्मारती के लिए मंदिर के पट 04 जुलाई से 11 सितंबर 2023 तक हर सोमवार प्रात: 2.30 बजे और अन्य दिवस प्रात: 3 बजे खुलेंगे। आज 07 जुलाई को श्री महाकालेश्वर भगवान की भस्मारती में हज़ारों भक्तों ने दर्शन किए। आगंतुक श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए मंदिर प्रबंध समिति द्वारा व्यापक व्यवस्थाए की गई है।