राजनांदगांव में गणेश विसर्जन झांकी में हुड़दंग: 28 आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजे गए
Sunday, Sep 07, 2025-09:31 PM (IST)

राजनांदगांव। (देवेंद्र गोरले): बीती रात शहर में गणेश विसर्जन की भव्य झांकी निकाली गई। इस धार्मिक माहौल को बिगाड़ने के उद्देश्य से कुछ असामाजिक तत्वों ने झांकी के दौरान हंगामा और हुड़दंग मचाया। वहीं, दो युवक चाकू लेकर झांकी में घूमते पाए गए, जिन पर बसंतपुर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी
कुलेश्वर यादव पिता गंधवे यादव उम्र 24 वर्ष निवासी बैंगाटोला थाना सोमनी
सैम्यू पीटर पिता जॉर्ज विलयम पीटर उम्र 21 वर्ष निवासी कंचन बाग अटल आवास, वार्ड क्रमांक 32 थाना बसंतपुर
इन दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल वारंट प्राप्त कर जेल दाखिल किया गया।
हुड़दंग मचाने वाले 26 आरोपी जेल भेजे गए
इसके अलावा झांकी के दौरान हो-हुल्लड़ और अशांति फैलाने पर 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनके विरुद्ध धारा 170, 126, 135(3) के तहत कार्यवाही कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेजा गया।
इन आरोपियों में शामिल हैं –
विक्रम सिंह, निलेश साहू, पंकज यादव, प्रीतम यादव, शिवम रजक, शिवम सिन्हा, मोहन जायसवाल, भुवनेश्वर मानिकपुरी, शिवम यादव, आकाश ठाकुर, राहुल सालेमन, नरेन्द्र साहू, संदीप माही, मुकेश यादव, विकास सोनकर, प्रकाश सोनकर, सुमित रनसुरे, भूषण उईके, इमरान खान, सतीश गजभिये, साहिल कुमार साहू, केशर यादव, मुकेश देशमुख, यश घरडे, रोशन साहू और महेश उर्फ लाकार।
पुलिस का सख्त संदेश
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि धार्मिक आयोजनों में किसी भी तरह का हुड़दंग, अशांति या हथियारों का प्रदर्शन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों पर सख्त कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा ताकि शांति और कानून-व्यवस्था कायम रहे।