इंदौर में असिस्टेंट प्रोफेसर को डिजिटल अरेस्ट कर ठगे एक लाख रुपये, क्राइम ब्रांच में शिकायत

Thursday, Jul 18, 2024-03:02 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में डिजिटल अरेस्ट के मामले की शिकायत क्राइम ब्रांच में लगातार सामने आ रही है बैंक के रिटायर्ड अफसर के बाद अब असिस्टेंट प्रोफेसर को व्हाट्सएप पर डिजिटल अरेस्ट करके रखा और 1 लाख रुपए ठग लिए। दरअसल क्राइम ब्रांच में यह पहला मामला है जो की व्हाट्सएप के माध्यम से वीडियो कॉल कर महिला को ठगा गया है।

क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया असिस्टेंट प्रोफेसर को व्हाट्सएप पर अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने क्राइम ब्रांच मुंबई का अधिकारी बनकर बात की और कहा कि तुम्हारे नाम का पारसल मिला जो ताईवान जा रहा था उसमे ड्रग्स निकली है।

PunjabKesariइसके बाद असिस्टेंट प्रोफेसर से आधार कार्ड का नंबर मांगा और कहा कि जिस बैंक अकाउंट से यह लिंक है। उसमें मनी लॉन्डरिंग के पैसे आए हैं, आप पर कार्रवाही होगी उसके बाद पीड़िता को बहुत डराया धमकाया और एक लाख रूपये अकॉउंट में ट्रांसफर करवा लिए पीड़िता ने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई है पुलिस अब पूरे मामले में जांच में जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News