छतरपुर: ग्राम करारा में चिकन पॉक्स का प्रकोप, 28 बीमार

Saturday, Feb 04, 2023-11:30 AM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर जिले के अलीपुरा क्षेत्र के ग्राम करारा में चिकन पॉक्स (छोटी माता) महामारी के मरीज पाए गए हैं। जैसे ही इस महामारी की जानकारी उपस्वस्थ केंद्र अलीपुरा के प्रभारी डॉक्टर विष्णु मिश्रा को लगी वे तत्काल अपनी टीम के साथ करारा पहुंचे और घर-घर जाकर महामारी की रोकथाम के लिए दवाईयां वितरित की हैं।

PunjabKesari

जिले के महामारी नियंत्रण अधिकारी आशीष जैन ने बताया कि करारा ग्राम में जिन बच्चों और युवाओं को चिकन पॉक्स के लक्षण थे। उन्हें दवाइयां प्रदान की गई एवं सलाह दी गई कि सभी लोग उनसे दूरी बनाकर रखें, उनके साथ खाना न खाएं, समय पर दवाईयों का सेवन करें।

अलीपुरा उप स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ विष्णु मिश्रा ने बताया कि अभी तक पूरे गांव में 20 बच्चों और 8 युवाओं को इस महामारी के लक्षण दिखाई दिए हैं। आशा कार्यकर्ताओं एवं स्वास्थ्य टीम की मदद से डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है। इलाज करने आई टीम में बहादुर सिंह तोमर सुपरवाइजर एएनएम, एमपीडब्ल्यू सहित आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News