छतरपुर पुलिस ने नशीली दवाओं के तस्कर को पकड़ा ,पूछताछ जारी
Thursday, Nov 28, 2024-11:41 PM (IST)
छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और विक्रय की रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नौगांव पुलिस ने एक युवक को बड़ी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ पकड़ा है। पकड़े गए युवक के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट एवं ड्रग्स कंट्रोल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। नौगांव थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह ने बताया कि बीती रात पेट्रोलिंग के दौरान नयागांव रोड पर एक युवक द्वारा नशीली सामग्री बेचने के लिए ले जाने की सूचना प्राप्त हुई थी।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां युवक ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। युवक के पास मिले कागज के बॉक्स में नशीली दवा मिली हैं। उक्त दवाओं के दस्तावेज मांगे गए थे लेकिन युवक के पास दस्तावेज नहीं थे।
थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त दवाओं का सेवन, युवाओं द्वारा नशे के लिए किया जाता है। गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम कृष्ण मोहन त्रिपाठी पिता देवनारायण त्रिपाठी निवासी नौगांव बताया है। पूछताछ में उसने यह भी बताया है कि उक्त दवाएं उसे उत्तरप्रदेश के महेबा जिले के अजनर थाना अंतर्गत आने वाले बेलाताल कस्बे के निवासी मनोज रिछारिया द्वारा सप्लाई की गई थीं। पुलिस द्वारा सप्लायर मनोज रिछारिया की तलाश की जा रही है।