छत्तीसगढ़: नक्सली मुठभेड़ में 1.50 करोड़ का इनामी नक्सली बसव राजू भी ढेर

Wednesday, May 21, 2025-01:42 PM (IST)

नारायणपुर (आशीष द्विवेदी) : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर-बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 26 से अधिक नक्सली मारे गए हैं। अबूझमाड़ और इंद्रावती नदी के मध्य इलाके में हुई मुठभेड़ में इनामी नक्सली केशव राव उर्फ बसव राजू भी मारा गया है। बसव राजू 1.50 करोड़ का इनामी नक्सली था। नवंबर 2018 में राजू को नक्सली संगठन की कमान मिली थी।

खूंखार नक्सली बसव राजू नक्सल संगठन के पोलित ब्यूरो का सदस्य और महासचिव था। उस पर सरकार ने 1.50 करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया था। वह नक्सलियों के शीर्ष नेताओं में से एक था। नक्सली गणपति के बाद वह 2018 से नक्सल संगठन की कमान संभाल रहा था। इस मुठभेड़ में नक्सली कमांडर रुपेश और कई अन्य बड़े नक्सली नेताओं के भी मारे जाने की खबर है। इससे पहले पुलिस अधिकारियों ने बताया था नारायणपुर और बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित अबूझमाड़ इलाके में माड़ डिवीजन के नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) नारायणपुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, डीआरजी बीजापुर और डीआरजी कोंडागांव के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था। उन्होंने बताया कि अबूझमाड़ क्षेत्र में आज सुबह डीआरजी के संयुक्त दल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News