अबूझमाड़ में 27 नक्सली ढेर, खूंखार नक्सली डेढ़ करोड़ रुपए का इनामी बसव राजू भी मारा गया
Wednesday, May 21, 2025-01:21 PM (IST)

नारायणपुर। (लीलाधर निर्मलकर): छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया. ऑपरेशन से जुड़ी इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है जवानों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में अब तक 27 नक्सली मारे जा चुके हैं. यह भी खबर सामने आ रही है कि नक्सलियों के बड़े कमांडरों को भी जवानों ने चारों तरफ घेर लिया है।
बताया जा रहा है कि नक्सली लीडर रुपेश और विकल्प भी मुठभेड़ में फंसे हुए हैं. इस ऑपरेशन में नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंडागांव और उत्तर बस्तर कांकेर डीआरजी की टीम शामिल है।
बता दें कि छ्त्तीसगढ़ और तेलंगाना के सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर सबसे बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया गया था।
ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट 21 दिनों तक चला, जिसमें 31 नक्सलियों को ढेर कर जवानों ने बड़ी सफलता हासिल की. कर्रेगुट्टा को नक्सल मुक्त बनाने के लिए 21 अप्रैल से 11 मई तक नक्सल विरोध अभियान चलाया गया। इस दौरान जवानों ने 214 माओवादी ठिकानों और बंकरों को नष्ट किया था ।