रतलाम में CM शिवराज और कमलनाथ की जनसभाएं, इस दिन करेंगे चुनाव प्रचार

Tuesday, Jul 05, 2022-02:28 PM (IST)

रतलाम(समीर खान): चुनावी प्रचार के अंतिम दौर में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही बडे नेताओं को लाकर चुनावी माहौल को अपने पक्ष में करना चाहती है। पहले कांग्रेस ने कमलनाथ की सभा और रोड शो 9 जुलाई को तय करवाया था, लेकिन इसी दिन सीएम शिवराज सिंह चौहान की सभा तय हो गई तो कांग्रेस ने अपना प्रचार कार्यक्रम आगे बढा दिया। अब भाजपा के महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल और पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो करने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 9 जुलाई को सुबह 11 बजे आएंगे और शाम करीब 4 बजे तक रतलाम में ही रूकेंगे। 5 घंटे रतलाम को देकर सीएम भाजपा के पक्ष में चुनावी माहौल बनाने की पूरी कोशिश करेंगे। भाजपा ने इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है। इधर कांग्रेस ने सीएम की सभा के बाद अपनी सभा और रोड शो की तैयारी की। पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ अब 11 जुलाई को 10.20 मिनट पर रतलाम आएंगे और करीब 2 बजे तक रतलाम में ही रहेंगे। इस दौरान कमलनाथ महापौर प्रत्याशी मयंक जाट एवं कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों को जीताने के लिए रतलाम वासियों से अपील करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News