टेक ऑफ से पहले प्लेन का इंजन हुआ जाम, बाल-बाल बचीं राज्यपाल आंनदीबेन

2/19/2019 10:53:55 AM

भोपाल: सोमवार को मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गईं। राज्यपाल कुंभ जाने के लिए सरकारी विमान स्टेट हैंगर पर विमान में बैठीं। तभी टेक ऑफ लेते वक्त उसका इंजन अचानक जाम हो गया और उसे आनन-फानन में रोक दिया गया। गनीमत रही कि प्लेन ने उड़ान नहीं भरी वरना बड़ा हादसा हो सकता था। विमान के ठीक नहीं होने के कारण राज्यपाल को कुंभ जाना कैंसिल करना पड़ा।इसकी जानकारी खुद राज्यपाल के एडीसी (परिसहाय) आईपीएस विकास कुमार सहवाल ने दी।

PunjabKesari
 

 कुंभ मेला में शामिल होने जाने वाली थी राज्यपाल
दरअसल, सोमवार को मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल वायुयान से भोपाल प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेला में शामिल होने जाने वाली थी। दोपहर में करीब तीन बजे जैसे ही वे विमान में बैठी, तो तभी टेक ऑफ लेते वक्त उसका इंजन अचानक जाम हो गया। उसे तत्काल रोक दिया गया, ऐसे में प्लेन अचानक उड़ान भर लेता तो बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन वहां खड़े पॉयलेटों से उसे पहले ही रोकने के आदेश दे दिए। विमान के ठीक नहीं होने के कारण राज्यपाल को कुंभ जाना कैंसिल करना पड़ा। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News