चिंटू चौकसे को मिली जमानत, जेल से रिहा होते ही कही बड़ी बात

Saturday, Apr 26, 2025-04:06 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे को जिला न्यायालय से जमानत मिल गई। इंदौर जिला न्यायालय में शुक्रवार को मामले की सुनवाई करते हुए जमानत के आदेश जारी किए गए। शुक्रवार को जिला न्यायालय में काफी देर तक चली सुनवाई और जमानत के आदेश देरी से पहुंचने के कारण चौकसे आज शनिवार को रिहा हुए।

आपको बता दें कि बीते दिनों भाजपा कार्यकर्ता और चिंटू चौकसे समर्थकों में विवाद हुआ था। विवाद के बाद हीरानगर थाना पुलिस ने दोनों ही पक्षों पर कार्रवाई की थी। पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ता की शिकायत पर चिंटू चौकसे और अन्य साथियों पर प्राणघातक हमले का मामला दर्ज किया था। जेल से छूटने के बाद चिंटू चौकसे ने सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि ईश्वर, माता-पिता, परिवारजान और यार दोस्तों के आशीर्वाद से सरकार की बड़ी साजिश विफल हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News