इंदौर एयरपोर्ट पर CISF ने यात्री से बरामद किए 2 नकली आधार कार्ड, एरोड्रम थाने में 420 के तहत FIR
Thursday, Aug 18, 2022-07:06 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान एक यात्री के पास से दो नकली आधार कार्ड सीआईएसएफ ने बरामद किए हैं। शख्स ने एक ही आधार नंबर पर दो अलग-अलग आधार कार्ड बनवा रखे थे आगामी कार्रवाई के लिए यात्री को सीआईएसएफ द्वारा एरोड्रम पुलिस के हवाले किया गया है।
मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र का है। जहां मोहसिन खान नामक युवक बेंगलुरु जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचा था। जहां सीआईएसएफ द्वारा पहचान संबंधित दस्तावेज के चेक किए रहे थे। उसी दौरान मोहसिन खान के पास से एक ही आधार नंबर के दो आधार कार्ड मिले इसमें एक मोहसिन खान नाम से आधार कार्ड बना हुआ है।
वही उसी आधार नंबर पर राहुल सिंह राजपूत के नाम से आधार कार्ड बना हुआ है। सीआईएसएफ को शंका होने पर मोहसिन से पूछताछ की गई जिसमें यह बात सामने आई की दोनों ही आधार कार्ड कूटरचना कर बनाये गए हैं। आगामी कार्रवाई के लिए सीआईएसएफ द्वारा यात्री को एरोडर्म पुलिस के हवाले किया गया है। वही पुलिस द्वारा धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर यात्री आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।