Video: हमीदिया अस्पताल में सफाई कर्मचारी ने मरीज के बैग से चुराए 26 हजार रुपए

Saturday, Dec 07, 2019-05:42 PM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल हमीदिया में सफाई कर्मी द्वारा एक बुजुर्ग मरीज के पैसे चुराने का मामला सामने आया है। दरअसल, सफाई कर्मी की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई जिससे उसकी पोल खुल गई।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, गुनजा निवासी गोपी बाई 3 दिसंबर को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती हुई थी। उसी रात उसके बैग से 26 हजार रुपए चोरी हो गए। 4 दिसंबर सुबह को चोरी की घटना का पता चलने पर गोपीबाई के परिजनों ने शिकायत की। कोहेफिजा पुलिस ने जांच की तो सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में रात 3 बजे एक महिला चोरी करते दिखाई दी। चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली सफाई कर्मचारी की पहचान उमा सिलावट के रूप में हुई है। वह गंजबासौदा की रहने वाली है। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर तलाश जारी कर दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News