Snake Viral Video: युवक और काले नाग की हैरान कर देने वाली दोस्ती, आग तापते दिखे दोनों
Friday, Jan 02, 2026-06:32 PM (IST)
छतरपुर। (राजेश चौरसिया): सोशल मीडिया पर इन दिनों छतरपुर से सामने आया एक अनोखा और बेहद दिलचस्प वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। आमतौर पर जहां सांप का नाम सुनते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं, वहीं इस वीडियो में इंसान और काले नाग के बीच दिखा अद्भुत भरोसा हर किसी को हैरान कर रहा है।
वायरल वीडियो में एक युवक आग के सामने आराम से बैठा नजर आता है, और उसके ठीक बगल में फन फैलाए हुए एक विशाल काला नाग भी मौजूद है। हैरानी की बात यह है कि युवक न सिर्फ बेखौफ होकर सांप के पास बैठा है, बल्कि बड़े ही मजाकिया और आत्मीय अंदाज में उससे बातचीत करता दिखाई देता है।
युवक सांप से कहता है -
काटा मत करो, आराम से रहा करो… तुम रोड किनारे घूम रहे थे, मर-मरा जाते, हम बचा लाए… अब आराम से आग तापो, आग जल रही है।
वीडियो यहीं खत्म नहीं होता। युवक सांप से हालचाल भी पूछता है -
“कोई दिक्कत है क्या? अगर कुछ परेशानी हो तो बता देना…”
इस दौरान काला नाग फन फैलाए हुए हल्की-हल्की हरकत करता नजर आता है, जिससे ऐसा प्रतीत होता है मानो वह युवक की बातों को ध्यान से सुन रहा हो और इशारों में हामी भर रहा हो। यही वजह है कि यह वीडियो लोगों को डराने के बजाय मोह लेने वाला बन गया है।
प्रकृति और इंसान के बीच इस अनोखे तालमेल ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं। लोग इस वीडियो को न सिर्फ शेयर कर रहे हैं बल्कि इसे इंसानियत और जीवों के प्रति संवेदनशीलता की मिसाल” भी बता रहे हैं।

