Indore News: दूषित पानी से अब तक 10 की मौत, मरीजों से मिलने अस्पताल पहुंचे CM मोहन

Wednesday, Dec 31, 2025-08:07 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में घटित घटना के बाद अस्पताल पहुंचकर उपचाराधीन नागरिकों का हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उन्हें हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया।

PunjabKesari, Indore News, CM Mohan Yadav, Madhya Pradesh News, Hospital Visit, Indore Incident, Health Services, Government Update, CM Visit

इस दौरान मुख्यमंत्री यादव ने चिकित्सकों से उपचार की प्रगति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी प्रभावित नागरिकों को समुचित, त्वरित और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार संकट की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

PunjabKesari, Indore News, CM Mohan Yadav, Madhya Pradesh News, Hospital Visit, Indore Incident, Health Services, Government Update, CM Visit

दूषित जल से अब तक 10 की मौत
बता दें कि इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से अब तक 10 मौत हो चुकी हैं। 150 से ज्यादा लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। वहीं इस बीच अब खुद मुख्यमंत्री मरीजों का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vikas Tiwari

Related News