CM और मंत्री नहीं अधिकारी करेंगे योजनाओं की घोषणा- कमलनाथ

12/30/2018 6:04:12 PM

छिंदवाड़ा: मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ ने जन सभा को संबोधित करते हुए ऐलान किया कि अब से मुख्यमंत्री और मंत्री नहीं बल्कि अधिकारी सरकारी योजनाओं की घोषणा करेंगे. घोषणाएं समय से पूरी न होने पर अधिकारी जवाबदेह होंगे। छिंदवाड़ा में कलेक्टर ने 200 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की घोषणा कर दी। इससे पहले कमलनाथ ने छिंदवाड़ा पहुंचकर सात किलोमीटर लंबा रोड शो भी किया।

PunjabKesari,  Madhya Pardesh Hindi News, Chindwara Hindi News, Chindwara Hindi Samachar, CM Kamalnath, Rally, Attack, BJP, Shivraj, Devlopment 


सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने वहां के लोगों का आभार व्यक्त किया। इस बीच उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज की सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा की जनता ने बीजेपी को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

 


उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया तो अभी आया है। छिंदवाड़ा 15 साल पहले से ही युवाओं को रोजगार दे रहा है। प्रदेश ही नहीं, देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के किसी भी जिले में इतना विकास नहीं हुआ जितना छिंदवाड़ा में हुआ है।

PunjabKesari,  Madhya Pardesh Hindi News, Chindwara Hindi News, Chindwara Hindi Samachar, CM Kamalnath, Rally, Attack, BJP, Shivraj, Devlopment 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News